बालपुर डिन्डोरी से करीब 16 किलोमीटर दूर रानी अवन्ती बाई का बलिदान स्थल है | बालपुर में इसी स्थान पर रानी अवन्ती बाई ने 20 मार्च1858 को अंग्रजों से युद्ध करते हुए आने प्राणों का बलिदान दिया | इस स्थान का जीर्णोद्धार 20 मार्च 2007 को और यहाँ प्रतिमा का अनावरण 20 मार्च 2013 को तात्कालीन मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने किया |